scriptअगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, पड़ेगी किटकिटाने वाली ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट | UP Mausam Vibhag Alert for Rain Cold weather change UP Ka mausam | Patrika News

अगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, पड़ेगी किटकिटाने वाली ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट

locationलखनऊPublished: Nov 19, 2020 11:20:29 am

लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगने कुछ घंटों में इव जिलों में जोरदार बारिश होगी।

अगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, पड़ेगी किटकिटाने वाली ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट

अगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, पड़ेगी किटकिटाने वाली ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट

लखनऊ. करवट बदलने के साथ यूपी का मौसम अब काफी ठंडा हो चुका है। बीते दिनों प्रदेश के कई हिस्‍सों में तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद अब एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगने कुछ घंटों में राजधानी लखनऊ के आसपास के इलाकों के साथ ही ललितपुर, झांसी और दूसरे कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में पारा और भी ज्यादा लुढ़कने की संभावना है। जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।

 

बारिश और ओलों ने बढ़ाई थी ठंड

बीते रविवार को भी यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी। इस बारिश से ठंड भी बढ़ गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक उस समय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ था। उसी के बाद प्रदेशभर में ओले गिरने से डंठ ने दस्‍तक दे दी थी।

 

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर

राजधानी के अमौसी स्‍थ‍ित आंचल‍िक मौसम व‍िज्ञान केंद्र के न‍िदेशक जेपी गुप्‍ता के मुताबिक आने वाले दिनों में तेज ठंड और बढ़ जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तापमान गिरना शुरू हो गया है और यह आने वाले दिनों में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। कई जिलों में तापमान इससे भी नीचे जाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो