scriptकोविड मैनेजमेंट का यूपी मॉडल हुआ कामयाब, जानिए मुख्य बातें | UP model of covid management was successful | Patrika News

कोविड मैनेजमेंट का यूपी मॉडल हुआ कामयाब, जानिए मुख्य बातें

locationलखनऊPublished: Jul 27, 2021 03:18:26 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

2.25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में महज 798 एक्टिव केस ।
 

कोविड मैनेजमेंट का यूपी मॉडल हुआ कामयाब, जानिए मुख्य बातें

कोविड मैनेजमेंट का यूपी मॉडल हुआ कामयाब, जानिए मुख्य बातें

लखनऊ , आईआईटी कानपुर समेत कई अन्य बड़े संस्थान कर रहे हैं स्टडी ।

2.25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में महज 798 एक्टिव केस ।

3.देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य यूपी में अस्पतालों में महज 290 लोग भर्ती, 508 लोग होम आइसोलेशन में ।
4.यूपी में जितने कुल एक्टिव केस, उससे कई गुना ज्यादा रोज आ रहे दूसरे देशों और राज्यों में ।

5.पिछले 24 घंटे में केरल में 11,586, महाराष्ट्र में 4,877, आंध्र प्रदेश में 1627, तमिलनाडु में 1785 और ओडिशा में 1,637 केस आए ।
6.सुविधा संपन्न होने के बावजूद पूर्वोत्तर के कई राज्यों में हालात अब भी नियंत्रण में नहीं

7.यूपी में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा 98.6 फीसदी रिकवरी दर, पॉजिटिविटी दर 2.6 फीसदी ।

8.यूपी सिर्फ 36 नए केस मिले, जबकि 73 लोग डिस्चार्ज हुए ।
9.11 जिले अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, और श्रावस्ती हुए कोरोना मुक्त ।

10.54 जिलों में नहीं मिला कोई नया केस, 21 जिलों में सिंगल डिजिट में आए केस ।
11.देश में सर्वाधिक टेस्ट और टीका यूपी में ।

12.प्रदेश में रोजाना नाम मात्र के केसेस, फिर भी जांचों में कमी नहीं ।

13.देश में छह करोड़ 45 लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला इकलौता राज्य है यूपी ।
14.टीके के चार करोड़ 52 लाख से अधिक डोज लगाने वाला पहला राज्य है यूपी ।

15.26 जुलाई को एक दिन में लोगों को आठ लाख 20 हजार से ज्यादा डोज टीके के लगे ।
16.76 फीसदी से अधिक हेल्थ केयर वर्कर और 62 फीसदी से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को टीके के दोनों डोज लगे ।

17.548 ऑक्सीजन प्लांट में से 238 लगे, शेष पर चल रहा तीव्र गति से काम ।
18.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अग्रेसिव रणनीति से कोरोना काबू में ।

19.यूपी मॉडल का ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और सर्वाधिक टीकाकरण हुआ हिट

20.यूपी में अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट से कोरोना नियंत्रित हुआ।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x82y55h
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो