scriptUP Muzaffarnagar state first fruit winery will open Wine lovers have fun | यूपी के मुजफ्फरनगर में खुलेगी सूबे की पहली फ्रूट वाइनरी, शराब के शौकीनों की आ गई मौज | Patrika News

यूपी के मुजफ्फरनगर में खुलेगी सूबे की पहली फ्रूट वाइनरी, शराब के शौकीनों की आ गई मौज

locationलखनऊPublished: Sep 26, 2022 11:53:34 am

अब शराब के शौकीनों को सिर्फ अंगूर ही नहीं कई फलों के अलग अलग फ्लेवर का आनन्द मिलेगा। सरकार यूपी को फ्रूट वाइन इंडस्ट्रीज का हब बनाने जा रही है। यूपी में पहली फ्रूट वाइनरी खुलने जा रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने इस कनफर्म किया है।

 

 

यूपी के मुजफ्फरनगर में खुलेगी सूबे की पहली फ्रूट वाइनरी, शराब के शौकीनों की आ गई मौज
यूपी के मुजफ्फरनगर में खुलेगी सूबे की पहली फ्रूट वाइनरी, शराब के शौकीनों की आ गई मौज
यूपी में पहली फ्रूट वाइनरी खुलने जा रही है। अब शराब के शौकीनों को सिर्फ अंगूर ही नहीं कई फलो के अलग अलग फ्लेवर का हर घूंट में आनन्द मिलेगा। सरकार यूपी को फ्रूट वाइन इंडस्ट्रीज का हब बनाने जा रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने इस कनफर्म किया है। यह फ्रूट न सिर्फ उत्तर प्रदेश में पहली वाइनरी होगी, बल्कि पूरे उत्तर भारत में भी यह इकलौती होगी। पहली फ्रूट वाइनरी पश्चिमी यूपी के मशहूर जिले मुजफ्फरनगर में खोली जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.