script

UP NEET UG 2022 काउंसलिंग : राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, रिपोर्टिंग प्रोसेस स्टार्ट

locationलखनऊPublished: Nov 28, 2022 12:00:56 am

Submitted by:

Harsh Pandey

डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी 2022 राउंड 2 सीट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। रजिस्टर्ड उम्मीदवार upneet.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

up_neet_ug_2022_round_2.jpg
चिकित्सा शिक्षा और ट्रेनिंग निदेशालय, उत्तर प्रदेश ने राज्य का नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया है। काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार यूपी नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर देख सकते हैं।
यूपी नीट यूजी राउंड 2 अलॉटमेंट लेटर का यूज करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और NEET एप्लीकेशन नंबर के साथ लॉगिन करना होगा।

डीजीएमई उत्तर प्रदेश विज्ञप्ति के अनुसार सरकारी क्षेत्र में अलॉटेड /प्री-अलॉटेड सीटों वाले अभ्यर्थियों की एडमिशन प्रक्रिया संबंधित मेडिकल कॉलेज/संस्थान/विश्वविद्यालय के डीन के स्तर पर पूरी की जाएगी।
प्राइवेट सेक्टर के मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर आवंटन/पुनर्आवंटन करने वाले अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित नोडल सेंटर्स पर की जाएगी। सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के ट्रेनिंग फीस की डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट dgme.up.gov.in पर उपलब्ध है।
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022: जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट

हाई स्कूल यानी कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र

इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र

NEET UG उम्मीदवारों को मुख्य दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अलॉटमेंट लेटर, ट्यूशन फीस, आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र/आईडी, आदि जमा करना होगा। काउंसलिंग के फर्स्ट राउंड में प्रवेश पाने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने दूसरे दौर की काउंसलिंग में भाग नहीं लिया या जिन्हें सीट रिलोकेशन नहीं मिला, उन्हें अपने संबंधित कॉलेज में पार्टिसिपेशन रिपोर्ट सबमिट करनी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो