scriptकोविड मामले में यूपी टेस्टिंग में नंबर वन, डेथ रेट भी कम | UP number one state in terms of maximum corona testing | Patrika News

कोविड मामले में यूपी टेस्टिंग में नंबर वन, डेथ रेट भी कम

locationलखनऊPublished: Aug 15, 2020 11:06:47 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को काबू में करने के लिए योगी सरकार ने ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर है। सरकार के इस फैसले पर अमल करते हुए यूपी के कोविड-19 अस्पतालों में प्रतिदिन कई सैंपल्स जांचे जा रहे हैं

कोविड मामले में यूपी टेस्टिंग में नंबर वन, डेथ रेट भी कम

कोविड मामले में यूपी टेस्टिंग में नंबर वन, डेथ रेट भी कम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को काबू में करने के लिए योगी सरकार ने ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर है। सरकार के इस फैसले पर अमल करते हुए यूपी के कोविड-19 अस्पतालों में प्रतिदिन कई सैंपल्स जांचे जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश अब सबसे ज्यादा कोविड टेस्टिंग करने वाला राज्य बन गया है। इसकी जानकारी दी है अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने।
राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार 287

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि यूपी में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,45,287 पहुंच गई है, इनमें 50,426 मरीज एक्टिव हैं। राज्य में अब तक 92,526 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, वहीं 2335 मरीजों की मौत हुई है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कोरोना डेथ रेट अब घटकर 1.6% रह गया है। अब तक राज्य में कुल 35,98,210 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।
आठ करोड़ से अधिक घरों का सर्विलांस

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि रिकॉर्ड टेस्टिंग के साथ-साथ सर्विलांस का काम भी तेज कर दिया गया है। राज्य में अब तक आठ करोड़ से अधिक घरों का सर्विलांस किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 56 हजार 215 इलाकों में 1 करोड़ 72 लाख 34 हजार 446 घरों का सर्विलांस किया गया है। इस तरह उत्तर प्रदेश में कुल 8 करोड़ 67 लाख 39 हजार 334 लोगों के मेडिकल सर्विलांस का काम पूरा हो चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो