scriptबरेली, मुरादाबाद, इटावा चार-चार स्वर्ण के साथ सबसे आगे | UP Open State Taekwondo Championship: Day 2 | Patrika News

बरेली, मुरादाबाद, इटावा चार-चार स्वर्ण के साथ सबसे आगे

locationलखनऊPublished: Oct 31, 2021 07:55:50 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियो ने भी जीते दो स्वर्ण पदक

बरेली, मुरादाबाद, इटावा चार-चार स्वर्ण के साथ सबसे आगे

बरेली, मुरादाबाद, इटावा चार-चार स्वर्ण के साथ सबसे आगे

लखनऊ। बरेली के खिलाड़ियों ने यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन अपने दमदार प्रदर्शन के सहारे चार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल में खेली जा रही चैंपियनशिप में मुरादाबाद ने भी आज चार स्वर्ण पदक जीते। दूसरे दिन मेजबान लखनऊ सहित इटावा, बहराईच, अलीगढ़ व मिर्जापुर ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते। चैंपियनशिप में अब तक इटावा के चार, कानपुर, बहराईच के तीन-तीन पदक हो चुके है।
चैंपियनशिप में आज के पदक विजेताओं को मुख्य अतिथि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) क्षेत्रीय केंद्र के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने पुरस्कार वितरित किए। वहीं चैंपियनशिप में रविवार रात तक मुकाबले चल रहे है।
दूसरे दिन कैडेट बालक वर्ग में मथुरा के प्रेम अग्रवाल, लखनऊ के कुशाग्र त्रिपाठी, साई लखनऊ के देवांश मिश्रा, महराजगंज के जुबैर, गोण्डा के कार्तिक शर्मा, बागपत के आदित्य नैन, कैडेट बालिका वर्ग में प्रयागराज की जागृति यादव, गौतमबुद्धनगर की कीर्ति गौतम, आगरा की मृणालिनी वशिष्ठ, देवरिया की तनु वर्मा, गाजियाबाद की खुशी, बलरामपुर की प्राची शुक्ला, गोरखपुर की महक राजपूत, रायबरेली की दीक्षा जितेंद्र व अलीगढ़ की मेलिन ने स्वर्ण पदक जीते।
व्यक्तिगत पूमसे में मिर्जापुर के निलय दुबे, प्रियांशु सोनकर, संभल की परिधि रस्तोगी, अमरोहा की जुनैरा अली, बरेली की सिद्धि सक्सेना, दक्ष कुमार, शुभम रौतेला, लखनऊ की दिव्या सिंह, मुरादाबाद के अंश कुमार, अमित सैनी, इटावा के ध्रुव शर्मा, कानपुर के प्रणव ओझा ने स्वर्ण पदक जीते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो