यूपी पीईटी परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को, 35 जिलों के 1058 परीक्षा केंद्र पर क्या हुए इंतजाम?
लखनऊPublished: Oct 18, 2023 07:18:30 pm
उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 और 29 अक्टूबर को प्रस्तावित अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) निर्विघ्न संपन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।


Upsssc Pet Exam 2023
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को यहां पीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न कराने के लिये वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये से सभी मण्डलायुक्तों को जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 35 जिलों में 1058 परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक दिवस दो पालियों में परीक्षा आयोजित करायी जायेगी जिसमें 20 लाख सात हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।