यूपी में 19 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, 16 जिलों के बदले पुलिस कप्तान, देखें लिस्ट
यूपी में 19 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर (IPS transfer) किए गए हैं। इनमें 16 जिलों के पुलिस कप्तान (Police superintendent) बदले गए हैं।

लखनऊ. यूपी में 19 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर (IPS transfer) किए गए हैं। इनमें 16 जिलों के पुलिस कप्तान (Police superintendent) बदले गए हैं। इनमें संत कबीर नगर, अमरोहा, बलिया, मैनपुरी, हापुड़, ललितपुर , फतेहगढ़, फतेहपुर, फिरोजाबाद, कन्नौज, सोनभद्र, संभल, शामली, औरैया, बलरामपुर शामिल हैं। लखनऊ कमिश्नरेट में दो डीसीपी के तबादले हुए हैं। संजीव सुमन और रवि कुमार डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट की जिम्मेदारी मिली हैं। निम्म देखें अन्य जिलों में कौन हैं नए पुलिस कप्तान-
ये भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी के इस जिलाध्यक्ष ने खुद को मारी गोली, पति व दो बच्चे भी थे साथ, पार्टी ने दिया बयान
- कौस्तुभ संत कबीर नगर के नए एसपी बने हैं
- सुनीति अमरोहा की नई एसपी बनी हैं
- विपिन टांडा बलिया के नए एसपी बने हैं
- अविनाश पांडे मैनपुरी के नए एसपी हैं
- नीरज कुमार जादौन हापुड़ के नए एसपी हैं
- संजीव सुमन डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट हैं
- प्रमोद कुमार ललितपुर के नए एसपी बने हैं
- अशोक कुमार मीणा फतेहगढ़ की नए एसपी होंगे
- अभिषेक डीसीपी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर होंगे
- रवि कुमार डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट होंगे
- अजय कुमार एसपी फिरोजाबाद बने हैं
- प्रशांत वर्मा कन्नौज के नए एसपी हैं
ये भी पढ़ें- सरकार के इस विभाग में पद होंगे खत्म, बनाई गई समिति, लिस्ट हो रही तैयार
- अमरेंद्र प्रताप सिंह सोनभद्र के नए एसपी
- चक्रेश मिश्रा नए संभल पुलिस अधीक्षक हैं
- सुकृति माधव शामली के नए पुलिस अधीक्षक हैं
- अपर्णा गौतम औरैया के पुलिस अधीक्षक हैं
- हेमंत कुटियाल अब बलरामपुर के नए पुलिस अधीक्षक हैं
- सतपाल फतेहपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे
- अमित कुमार अब चंदौली पुलिस अधीक्षक होंगे
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज