scriptशासन ने पुलिस महकमें में किया बड़ा फेरबदल, 7 आईएएस व 14 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट | UP Police 7 IAS and 14 PCS Transfer List in uttar pradesh | Patrika News

शासन ने पुलिस महकमें में किया बड़ा फेरबदल, 7 आईएएस व 14 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

locationलखनऊPublished: Oct 21, 2019 09:07:21 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश सरकार ने उपचुनाव का मतदान सम्पन्न होते सोमवार को देर रात 7 आईएएस व 14 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए है।

शासन ने पुलिस महकमें में किया बड़ा फेरबदल, 7 आईएएस व 14 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

शासन ने पुलिस महकमें में किया बड़ा फेरबदल, 7 आईएएस व 14 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने उपचुनाव का मतदान सम्पन्न होते सोमवार को देर रात 7 आईएएस व 14 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। इस सूचना से उत्तर प्रदेश पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है कि अभी उपचुनाव के परिणाम भी नहीं आ पाए है। इतने जल्दी शासन 7 आईएएस व 14 पीसीएस अफसरों के तबादले भी कर दिए। इससे उत्तर प्रदेश पुलिस को जोरदार झटका लगा है।

7 आईएएस अफसरों का तबादला

1. अरविंद सिंह को प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी की जगह लखीमपुर खीरी के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।
2. प्रेम रंजन सिंह को उन्नाव की जगह प्रयागराज का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
3. प्रवीण मिश्रा को बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी के पद से हटाकर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपाल अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।
4. श्रुति को लखनऊ में एनएचएम के अपर मिशन निदेशक के पद की जगह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा के पद पर तैनात किया गया है।
5. वाराणसी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात गौरंग राठी को नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी के पदभार सौंपा गया है।
6. मधुसूदन नागराज को मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी
7. राजेश राय एसीईओ यूपीएसआईडीसी बनाया गया है।

14 सीनियर पीसीएस अफसरों का स्थानांतरण

1. राजेश प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव
2. प्रेमप्रकाश उपाध्याय एडीएम वित्त रायबरेली
3. कामता प्रसाद सिंह को मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर
4. प्रभाकांत अवस्थी को एडीएम सिटी आगरा
5. अरुण यादव को नगर मजिस्ट्रेट आगरा
6. रमेश मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर
7. रामप्रकाश एडीएम वित्त जौनपुर
8. अशोक शुक्ला ओएसडी राजस्व परिषद लखनऊ
9. जगदम्बा सिंह एडीएम वित्त हाथरस
10. हरिशंकर शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट जालौन
11. लवकुश त्रिपाठी एडीएम न्यायिक ललितपुर
12. कमलेश अवस्थी एडीएम वित्त संभल
13. अमित कुमार नगर मजिस्ट्रेट बदायूं
14. आशुतोष द्विवेदी को केजीएमयू के रजिस्ट्रार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो