scriptयूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर करें रिजल्ट चेक! शामली और बागपत अभ्ययर्थियों ने बाजी मारी | UP Police Bharti Result 2018 police Constable Result 2018 | Patrika News

यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर करें रिजल्ट चेक! शामली और बागपत अभ्ययर्थियों ने बाजी मारी

locationलखनऊPublished: Feb 19, 2019 11:54:08 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

यूपी पुलिस भर्ती 2018 का रिजल्ट UP Police Bharti Result 2018) जारी हो चुका है शामली के विनय और बागपत की प्रिंसी ने टॉप किया है।

rajasthan news

UP Police

लखनऊ. यूपी पुलिस भर्ती 2018 का रिजल्ट (UP Police Bharti Result 2018) जारी हो चुका है। कुल 41520 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। इनमें सिविल पुलिस के 23,520 पदों पर और पीएसी के 18 हजार पदों पर अभ्यर्थी चुने गये हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 22 लाख 76 हजार 184 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सबसे अधिक 1945 कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिले से चुने गये हैं। शामली के विनय और बागपत की प्रिंसी ने टॉप किया है।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 22,76,184 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 41,520 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं। सिविल पुलिस के 23,520 पदों में सामान्य वर्ग के 11,761, ओबीसी के 6,350, एससी के 4,939, एसटी वर्ग के 470 अभ्यर्थी चुने गये हैं। पीएसी के 18000 पदों के लिए सामान्य वर्ग के 9 हजार, ओबीसी से 4860, एससी के 3780 और एसटी वर्ग के 360 अभ्यर्थी सिलेक्ट हुए हैं।
यहां देखें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www. uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो