लखनऊ

UP Police Answer Key 2019 : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें शिफ्ट वाइज आंसर सीट डाउनलोड

UP Police Uttar Kunji 2019 : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी की परीक्षा की आंसर सीट जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड
 

लखनऊMar 14, 2019 / 12:25 pm

Neeraj Patel

UP Police Answer Key 2019 : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें शिफ्ट वाइज आंसर सीट डाउनलोड

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल के आरक्षी नागरिक पुलिस की 31360 और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी की 18208 के पदों की सीधी भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने २७ और २८ जनवरी २०१९ को दो पालियों में लिखित परीक्षा दी है। उसकी संशोधित उत्तर कुंजी (Uttar Kunji) यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड ऑफीशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। सभी अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित आंसर सीट (Answer Sheet) शिफ्ट वाइज डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड द्वारा कॉन्स्टेबलके लिए आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी के पदों की भर्ती अक्टूबर 2018 में निकाली गई थी। जिसकी परीक्षा का आयोजन 27 और 28 जनवरी 2019 को किया गया था। बता दें कि इस परीक्षा की आंसर सीट भी 4 फरवरी 2019 को जारी की गई थी। जिसके बाद आंसर सीट को लेकर कई आपत्तियां भी दर्ज कराई गई। उसके बाद अब संशोधित उत्तर कुंजी जारी की गई है। अभ्यर्थी 17 मार्च तक ही संशोधित उत्तर कुंजी अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

अभ्यर्थी परीक्षा की उत्तर कुंजी यहां से भी पीडीएफ फाइल में शिफ्ट वाइज डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 27 जनवरी को हुई थी वे अभ्यर्थी इन लिंको पर क्लिक करके आंसर सीट डाउनलोड कर सकते हैं।

up police First Sift Uttar Kunji 2019 Set D PDF Download – Click Here

UP Police Second Sift Uttar Kunji 2019 Set B PDF Download – Click Here

जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 जनवरी को हुई वह इन लिंको पर क्लिक करके आंसर सीट डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police First Sift Answer Sheet 2019 Set A PDF Download – Click Here

UP Police Second Sift Uttar Key 2019 Set C PDF Download – Click Here

सभी अभ्यर्थी ऐसे करें आंसर सीट डाउनलोड

१. सभी अभ्यर्थियों को सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड ऑफीशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
२. इसके बाद दिए गए शिफ्ट वाइज उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
३. इसके बाद शिफ्ट वाइज आंसर सीट आपके सामने खुलकर आ जाएगी।
४. इसके बाद सभी अभ्यर्थी यहां से शिफ्ट वाइज आंसर सीट डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं।

Home / Lucknow / UP Police Answer Key 2019 : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें शिफ्ट वाइज आंसर सीट डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.