लखनऊ

कोरोना काल में सिर्फ चालान से यूपी पुलिस ने वसूले 85.57 करोड़ रुपए, कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 53 लाख 67 हजार 238 चालान

कोरोना की सेकंड वेव में UP Police ने नियम को दरकिनार कर बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है

लखनऊMay 07, 2021 / 02:21 pm

Karishma Lalwani

कोरोना काल में सिर्फ चालान से यूपी पुलिस ने वसूले 85.57 करोड़ रुपए, कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 53 लाख 67 हजार 238 चालान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख पार पहुंच गई है। कोरोना वायरस के कारण तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया (Corona Curfew) है। वहीं, कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने को लेकर सख्ती भी बरती जा रही है। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यूपी सरकार लगातार एक्शन ले रही है। कोरोना की सेकंड वेव में यूपी पुलिस ने नियम को दरकिनार कर बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है। यूपी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर 53 लाख 67 हजार 238 चालान किए गए हैं और इन चालानों से 85 करोड़ 57 लाख 17 हजार 229 रुपये वसूले गए हैं।
2020 में जब कोरोना वायरस की पहले वेव में लॉकडाउन लगा था, तब बाइक पर दो या तीन सवारी को महामारी एक्ट के उल्लंघन में जोड़कर जुर्माना वसूला जाता था। कार में भी तीन सवारी होने पर जुर्माने के लिए जिम्मेदार माना जाता था। लिहाजा पहली वेव में काफी सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवाया गया। नियम तोड़ने वालों का चालान किया गया और उनसे जुर्माना वसूला गया। अब कोरोना की दूसरी वेव के दौरान भी मिनी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए यूपी पुलिस ने कमर कस ली है। बेवजह सड़क पर निकलने वाले व नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान किया जा रहा है और जुर्माना वसूला जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से लेकर मास्क न लगाने और सार्वजनिक भीड़ इकट्ठा करने जैसे मामलों में जुर्माना वसूला जा रहा है।
प्रावधान को न मानने वालों पर सख्ती

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए तमाम पाबंदियों को सख्ती से लगाया गया है और प्रावधानों को न मानने वाले लोगों का चालान काट कर उनसे जुर्माना वसूला गया है, जिसे सरकार के कोषागार में जमा कराया जाता है।
लखनऊ में पांच जून तक धारा 144 लागू, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

राजधानी लखनऊ में पांच जून तक धारा 144 लागू कर दी गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया ने 7 मई को अलविदा की नमाज, 9 मई को लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती, 14 मई को ईद-उल-फितर व परशुराम जयंती, 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा और एक जून को बड़ा मंगल पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लखनऊ में पांच जून तक के लिए धारा 144 लागू की है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के बाहर समस्त सामाजिक, खेल, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य सामूहिक गतिविधियों की अनुमति निम्न प्रतिबंधों के अधीन होगी। कोई भी व्यक्ति पुलिस आयुक्त लखनऊ या संयुक्त पुलिस आयुक्त या पुलिस उपायुक्तों की अनुमति के बिना न तो जुलूस निकालेगा और न ही किसी सार्वजनिक स्थान या कार्यक्रम में शरीक होगा। नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रात 10 से सुबह 6 तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी रहेगी। इसके पहले लाउडस्पीकर की ध्वनि की तीव्रता के सम्बन्ध में ध्वनि-प्रदूषण (विनियम और नियंत्रण), नियम-2000 संशोधित के प्राविधानों का अनुपालन आवश्यक होगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-188 के तहत कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, नर्सिंग छात्र-छात्राओं को 400 रुपये और इंटर्न को 500 रुपये मिलेगा मानदेय

ये भी पढ़ें: 15 मई तक बंद रहेंगे उच्च शिक्षण संस्थान, ऑनलाइन क्लासेज पर भी रोक

Home / Lucknow / कोरोना काल में सिर्फ चालान से यूपी पुलिस ने वसूले 85.57 करोड़ रुपए, कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 53 लाख 67 हजार 238 चालान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.