Jawan हों या बूढ़े, हेलमेट कभी न भूलें, UP Police का शाहरुख खान की फिल्म की फोटो से खास मैसेज
लखनऊPublished: Sep 10, 2023 08:25:00 am
UP Police: यूपी पुलिस ने जागरुकता फैलाने के लिए गजब का तरीका निकाला है। फिल्म 'जवान' के पोस्टर को लेकर यूपी पुलिस ने एक ट्वीट करके लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह दी है। यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस ने सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसे ट्वीट किए हैं।
UP Police: एटली निर्देशित शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म ‘Jawan’ का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म का क्रेज ऐसा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। यूपी पुलिस ने जवान फिल्म का पोस्टर प्रयोग करते हुए लोगों को बाइक चलाते हुए हेलमेट न भूलने की हिदायत दी है।