scriptपॉलिटेक्निक में 7 कोर्स बंद, एडमिशन लेने से पहले देखें लिस्ट | UP Polytechnic course and college know how to take admission | Patrika News
लखनऊ

पॉलिटेक्निक में 7 कोर्स बंद, एडमिशन लेने से पहले देखें लिस्ट

UP Polytechnic course: उत्तर प्रदेश के 14 पॉलिटेक्निकों में सात कोर्स बंद कर दिए गए। हम आपको बता रहे ऐसी लिस्ट के बारे में जिससे आपके दिक्कत न हो। एडमिशन लेने से खबर में देख लीजिए बंद कोर्सों की सूची…

लखनऊMar 27, 2022 / 03:41 pm

Snigdha Singh

polytechnic.jpg
प्रदेश के 14 पॉलिटेक्निकों में अगले सत्र से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसी 7 ट्रेडों में प्रवेश नहीं होगें। इन पॉलीटेक्निकों में पिछले तीन सालों में इन कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या दस फीसदी से भी कम रही है। जिसे देखते हुए शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान (आईआरडीटी) ने इन्हें स्थगित करने की संस्तुति की है।
पिछले 5 सालों में हुए प्रवेश के आधार पर आईआरडीटी ने उन पॉलीटेक्निकों की सूची तैयार की है। जिनकी कुछ ट्रेडों में पिछले पांच सालों में 30 और तीन साल में दस फीसदी से कम प्रवेश हुए हैं। निदेशक आईआरडीटी मनोज कुमार ने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक ललितपुर में पीजी डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी और राजकीय पॉकीटेक्निक सहारनपुर में पीजी डिप्लोमा इन कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेट वर्किंग की 60 सीटें होने के बाद भी पिछले तीन साल में किसी भी छात्र ने प्रवेश लेने में रुचि नहीं दिखाई। कोर्स स्थगित करने की रिपोर्ट मंजूरी के लिए जल्द ही शासन को भेज दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : Driving Licence : साल भर में नहीं बनवाया DL, तो होगी ये कार्यवाही

ग्रुप-ए की ट्रेड में भी नहीं दिखा रुझान

चौधरी मुख्तार सिंह राजकीय महिला पॉलीटेक्निक धौराला मेरठ और सावित्री बाई फुले राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कुमारहेरा सहारनपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए छात्रों में रुझान नहीं दिखाई दिया। यहां इस बार सिर्फ दो से लेकर 4 फीसदी तक सीटें ही भरी है।
90 से 95 फीसदी सीटें खाली

रिपोर्ट के मुताबिक जिन संस्थाओं में इन ट्रेडों की 75-75 सीटें हैं। वहां भी 90 से 95 फीसदी सीटें हर साल खाली ही रहती हैं। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक बलिया और वीरांगना झलकारी बाई राजकीय महिला पॉलीटेक्निक झांसी में पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन ट्रेड में पिछले 5 सालों में कभी भी 6 से ज्यादा सीटें नहीं भर पाईं।
ट्रेड और संस्थाओं के नाम

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – चौधरी मुख्तार सिंह राजकीय महिला पॉलीटेक्निक धौराला मेरठ

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – सावित्रीबाई फुले राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कुमारहेरा सहारनपुर

मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस – राजकीय महिला पॉलीटेक्निकअमेठी, राजकीय पॉलिटेक्निक ललितपुर
पीजी डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी – राजकीय पॉलीटेक्निक ललितपुर,राजकीय पॉलीटेक्निक उन्नाव और राजकीय महिला पॉलीटेक्निक बरेली

पीजी डिप्लोमा इन कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेट वर्किंग – राजकीय पॉलीटेक्निक सहारनपुर और

राजकीय पॉलीटेक्निक झांसी

पीजी डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग – राजकीय महिला पॉलीटेक्निक लखनऊ
पीजी डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन – राजकीय महिला पॉलीटेक्निक प्रयागराज,राजकीय महिला पॉलीटेक्निक बलिया, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक बरेली,राजकीय महिला पॉलीटेक्निक गोरखपुर, राजकीय पॉलीटेक्निक झांसी, वीरांगना झलकारी बाई राजकीय महिला पॉलीटेक्निक झांसी

पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट – राजकीय पॉलीटेक्निक बाराबंकी

Home / Lucknow / पॉलिटेक्निक में 7 कोर्स बंद, एडमिशन लेने से पहले देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो