script9 बजे 9 मिनटः जले दीपक, प्रदेश में 4384 मेगावाट तक कम हुई बिजली की खपत | UP power consumption decreases by 4384 mega watts | Patrika News

9 बजे 9 मिनटः जले दीपक, प्रदेश में 4384 मेगावाट तक कम हुई बिजली की खपत

locationलखनऊPublished: Apr 06, 2020 06:34:29 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कोरोना को भगाने के मकसद से रविवार रात नौ बजे घरों की बत्तियां बुझाकर दीये जलाने की प्रधानमंत्री की मुहिम में पूरा प्रदेश शामिल हुआ।

UP power corporation

UP power corporation

लखनऊ. कोरोना को भगाने के मकसद से रविवार रात नौ बजे घरों की बत्तियां बुझाकर दीये जलाने की प्रधानमंत्री की मुहिम में पूरा प्रदेश शामिल हुआ। जिससे उस अवधि तक बिजली की मांग 4384 मेगावाट तक घट गई। उत्तर प्रदेश की बिजली आपूर्ति पर नजर रखने वाले स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एलएलडीसी) के अभियंताओं को इस नौ मिनट की अवधि तक बत्तियों के बुझाए जाने से तकरीबन दो हजार मेगावाट ही बिजली की मांग कम होने का अनुमान था, लेकिन उनकी उम्मीद से दोगुना से भी ज्यादा बिजली की खपत कम हुई। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि आमतौर पर इन दिनों रात में नौ बजे के करीब बिजली की मांग 13500 मेगावाट के आसपास होती है, लेकिन रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक बत्तियां न जलाए जाने के कारण बिजली की मांग घटकर लगभग 9100 मेगावाट तक पहुंच गई।
ये भी पढ़ें- यूपी में 305 कोरोना पॉजिटिव, 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खुलेगा, यह कहना मुश्किल- अवनीश अवस्थी

एलएलडीसी के अभियंताओं का मानन है कि मांग घटने के मद्देनजर हाइड्रो के ज्यादातर पावर प्लांट जहां बंद रखे गए वहीं कई थर्मल पावर प्लांट को भी उनकी पूरी क्षमता से लगभग 40-45 फीसद कम पर चलाया गया। बिजली की खपत कम होने का सिलसिला ऐसे समझे। शाम 8 बजकर 10 मिनट बिजली की मांग 14,288 मेगावाट थी, 8.40 बजे यह घटकर 13,534। 8 बजकर 55 मिनट पर बिजली डिमांड 13,020 हुई, 8.59 बजे यह 11,732। वहीं ठीक नौ बजे बिजली की मांग 11,180 मेगावाट और 9.09 बजे बिजली की खपत न्यूनतम 9,102 मेगावाट देखने को मिली। नौ मिनट की अवधि समाप्त होने के बाद सभी घरों में बत्तियां दोबारा जला दी गई, जिससे एकाएक मांग बढ़ गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो