scriptमायावती को दोबारा नोटिस भेजने की हो रही तैयारी, फर्जी आदेश से हुआ था बंगला न. 6 का आवंटन | Mayawati not vacates sarkari Bungalow after supreme court order | Patrika News
लखनऊ

मायावती को दोबारा नोटिस भेजने की हो रही तैयारी, फर्जी आदेश से हुआ था बंगला न. 6 का आवंटन

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती को राज्य संपत्ति विभाग दोबारा नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है।

लखनऊJun 02, 2018 / 04:22 pm

Mahendra Pratap

UP property department send again notice to Mayawati

मायावती को दोबारा नोटिस भेजने की हो रही तैयारी, फर्जी आदेश से हुआ था बंगला न. 6 का आवंटन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती को राज्य संपत्ति विभाग दोबारा नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए अभी कानूनी राय ली जा रही है। जैसे ही राज्य संपत्ति विभाग को कानूनी राय मिल जाएगी तो वैसे ही बसपा सुप्रीमो मायावती को बंगला खाली करने का नोटिस दोबारा भेज दिया जाएगा।

राज्य संपत्ति विभाग दोबारा नोटिस भेजेगा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने तय समय सीमा में बंगला खाली नहीं किया तो राज्य संपत्ति विभाग उन्हें दोबारा नोटिस भेजेगा। राज्य संपत्ति विभाग के अनुसार नोटिस मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 13 ए माल एवेन्यु निवास को कांशीराम विश्राम स्थल घोषित कर देने के बाद उसे खाली करने से इंकार कर दिया था। राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि यदि मायावती 13 ए मॉल एवेन्यू आवास खाली नहीं करती हैं तो उन्हें राज्य संपत्ति विभाग की ओर से दोबारा नोटिस भेजी जा सकती है।

बंगला नंबर 6 का आवंटन पर रेखा नाम की महिला कर्मचारी

राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश ने बताया है कि मायावती को फर्जी आदेश से 13 ए मॉल एवेन्यू आवास आवंटित किया गया था। बसपा सुप्रीमो मायावती को पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बंगला नंबर 6 का आवंटन किया गया था। मायावती की ओर से दिए गए आवेदन में बंगला नंबर 6 के आवंटन के लिए जो आवंटन संख्या बताई गई है। उसके हिसाब से तो यह बंगला रेखा नाम की महिला कर्मचारी को आवंटित किया गया था।

आखिर मायावति को दो बंगले आवंटित कैसे हो गए

राज्य सरकार द्वारा इस मामले की जांच शुरू कराई जा रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को यह आवास आवंटन फर्जी तरीके से कैसे किया किया गया। जांच के बाद अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाता है। तो अब उनके सख्त कार्रवाई की जाएगी। मायावती की ओर से 25 मई को सरकार को दिए गए प्रत्यावेदन में बताया गया था कि 13 ए मॉल एवेन्यू आवास और बंगला नंबर 6 आवंटित किया गया था। अब सवाल ये है कि आखिर मायावती को दो बंगले आवंटित कैसे हो गए। इसकी जांच शुरू हो गई है।

Home / Lucknow / मायावती को दोबारा नोटिस भेजने की हो रही तैयारी, फर्जी आदेश से हुआ था बंगला न. 6 का आवंटन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो