UP Rain: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश की चेतावनी
UP Rain: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मौसम विभाग के वेबसाइट के अनुसार बदायूं, अलीगढ़, इटावा, मैनपुरी, मथुरा, कांशीरामनगर और हाथरस बारिश होने की सम्भावना है।
प्रदेश में मौसम ने अपने बारिश के मिजाज को कायम रखा है। कहीं भारी बारिश तो कहीं उमस के साथ गर्मी जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे में बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के वेबसाइट के अनुसार उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार नज़र आ रहे हैं।
इन जिलों में भी लगातार हो रही बारिश
प्रदेश के अन्य जिले जैसे पीलीभीत, खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद में भी बारिश बारिश कई दिनों से लगातार हो रही है।
उत्तर प्रदेश में इस बार अनुमान से ज़्यादा बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार 5.6 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी जबकि इस बार 6.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। यह आंकड़ा अनुमानित बारिश से 22% ज़्यादा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान लगाया जा रहा था की 6 मिलीमीटर बारिश होगी जबकि 6.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13% अधिक है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.01 के 6.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 34% अधिक है।