UP Roadways: हां लिया हूं पैसा, थोड़ा-बहुत ऊपरी कमाई नहीं कर सकता क्या?
लखनऊPublished: May 12, 2023 09:38:42 am
UP Roadways: जी, यही कहकर यूपी रोडवेज का कंडक्टर जांच टीम से भिड़ गया और गाली-गलौज करके, उन्हें उल्टे पांव भागने पर विवश कर दिया। आईए बताते हैं पूरा किस्सा...


प्रतिकात्मक चित्र
नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना, यह तो पीर की मजार है। निगाह चढ़ावे और चादर पर रखनी चाहिए। ऐसा काम ढूंढना जहां कुछ ऊपरी आय हो। मासिक वेतन तो पूर्णमासी का चांद है, जो एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है। ऊपरी आय बहता हुआ स्रोत है जिससे सदैव प्यास बुझती है... नमक का दारोगा की यह पंक्तियां बिलकुल सटीक उत्तर प्रदेश रोडवेज बैठती हैं, जहां पर रोज कोई न कोई जांच-पड़ताल, घटनाएं जारी रहती है। रोडवेज अधिकारियों का एक हिस्सा इसी में मशगूल रहता है।
साईबर अटैक के बाद जैसे ही ऑनलाईन सेवाएं पटरी पर आई, टिकट को लेकर नया लफड़ा सामने आ गया। बताया जाता है कि लगभग पखवाड़े भर मैनुअल टिकटों में ड्राईवर-कंडक्टरों ने जमकर चांदी कूटा है। ऑनलाईन सेवाएं चालू होने के बाद भी मोटा मुनाफा छोडऩे का मोह कंडक्टर नहीं छोड़ पाया और करीब आधा दर्जन यात्रियों से किराया से कम पैसा लेकर कहा
‘आप यात्रा करो, कोई दिक्कत नहीं होगी। टिकट लेकर क्या करेंगे ?’