scriptदिवाली पर जाना है घर तो हो जाएं तैयार, यहां से हर घंटे आठ शहरों के लिए मिलेगी लग्जरी बसें, तुरंत करें बुकिंग | UP Roadways starts Bus service for Deepawali 2020 booking open | Patrika News

दिवाली पर जाना है घर तो हो जाएं तैयार, यहां से हर घंटे आठ शहरों के लिए मिलेगी लग्जरी बसें, तुरंत करें बुकिंग

locationलखनऊPublished: Nov 11, 2020 10:09:17 am

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (UP Roadways) तमाम रूटों पर अपनी साधारण से लेकर लग्जरी बस सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है।

दिवाली पर जाना है घर तो हो जाएं तैयार, यहां से हर घंटे आठ शहरों के लिए मिलेगी लग्जरी बस, तुरंत करें बुकिंग

दिवाली पर जाना है घर तो हो जाएं तैयार, यहां से हर घंटे आठ शहरों के लिए मिलेगी लग्जरी बस, तुरंत करें बुकिंग

लखनऊ. अगर आप भी दीपावली का त्योहार मनानेअपने घर जाना चाहते हैं और ट्रेन नें रिजर्वेशन नहीं मिल पाया है तो निराश न हों। क्योंकि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग तमाम रूटों पर अपनी साधारण से लेकर लग्जरी बस सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है। अपने घर दिवाली मनाने जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए यूपी परिवहन निगम कल यानी 12 नवंबर से दिल्ली समेत प्रदेश के आठ शहरों के लिए हर घंटे बसें मुहैया कराएगा। इनमें साधारण सेवा से लेकर लग्जरी बसें तक शामिल होंगी।
हर घंटे मिलेगी बस

लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) पल्लव कुमार बोस के मुताबिक 12 नवंबर से रूटीन बसों के साथ 80 अतिरिक्त बसों का भी इंतजाम किया गया है। ये बसें हर घंटे के अंतराल पर आलमबाग अड्डे से दिल्ली, देहरादून, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, जयपुर और आगरा के लिए हर घंटे चलेंगी। इन बसों में ऑनलाइन और काउंटर से सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। आरएम ने बताया कि किसी भी रूट पर 25 यात्रियों की बुकिंग होने पर बसें रवाना कर दी जाएंगी। इसके अलावा अतिरिक्त बसों की सुविधा आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से मिलेगी।
इन रूटों पर मिलेगीं बसें

आलमबाग से दिल्ली- 25 एसी बसें हर एक घंटे के अंतराल पर

आलमबाग से आगरा- सुबह 8 से रात 10 बजे तक

आलमबाग से गोरखपुर- सुबह 7 से रात 12 बजे तक
आलमबाग से वाराणसी- सुबह 7 से रात 11:30 बजे तक

कैसरबाग से देहरादून – रात 8 बजे स्लीपर, 9 बजे पिंक व 9:30 बजे जनरथ

आलमबाग से प्रयागराज- सुबह 7 से रात 11 बजे तक
आलमबाग से बलिया- सुबह 8 से रात 11 बजे तक

आलमबाग से जयपुर- रोजाना दोपहर 2:30 बजे एसी जनरथ बस।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो