लखनऊ

एकल वर्ग में टॉप सीड द्रोण वालिया ने जीता खिताब

युगल वर्ग में यूपी की सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद बने चैंंपियन
पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊJan 15, 2021 / 09:47 pm

Ritesh Singh

टाईब्रेक में 7-6(7-4) की जीत से एकल खिताब अपने नाम कर लिया।


लखनऊ। टॉप सीड उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट में एकल वर्ग का खिताब कांटे की टक्कर में अपने नाम किया। इसी के साथ युगल वर्ग में यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद की जोड़ी ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) के कोर्ट पर खेली जा रही एक लाख रूपए की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के एकल फाइनल में द्रोण वालिया ने राजस्थान के अययूक अहमद को 5-7, 7-6(7-5), 7-6(7-4) से हराकर जीत दर्ज की।
युगल वर्ग के फाइनल में छठीं सीड यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद ने तीसरी सीड महाराष्ट्र के प्रसाद व पारितोष को 6-7(7-4), 6-1, (10-7) से हराया। पहले सेट में प्रसाद व पारितोष ने टाईब्रेक में जीत दर्ज की। दूसरे सेट में सनीश व गौतम ने शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे 6-1 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में सुपर टाईब्रेक में काफी कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें सनीश व गौतम ने 10-7 से जीत दर्ज करते हुए खिताब जीत लिया।
एकल वर्ग के फाइनल में द्रोण वालिया को पहले सेट में 5-7 से हार मिली। इसके बाद द्रोण ने दूसरा सेट टाईब्रेक में 7-6(7-5) से जीता। तीसरे सेट में भी द्रोण ने टाईब्रेक में 7-6(7-4) की जीत से एकल खिताब अपने नाम कर लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि बस्ती के एमएलएसी संतोष यादव सन्नी ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर यूपी टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर एके सिन्हा व कर्नल जीके चतुर्वेदी, यूपी टेनिस एसोसिएशन के पर्यवेक्षक पुनीत अग्रवाल, सिराज अहमद, राजेंद्र पाण्डेय, प्रियंका शुक्ला, रिटायर्ड जीएम शाह व कमलेश शुक्ला भी मौजूद रहे।

Home / Lucknow / एकल वर्ग में टॉप सीड द्रोण वालिया ने जीता खिताब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.