scriptपुरानी पेंशन बहाली के पहले दिन जनसभा में उमड़ा प्रदेश भर का कर्मचारी | Patrika News
लखनऊ

पुरानी पेंशन बहाली के पहले दिन जनसभा में उमड़ा प्रदेश भर का कर्मचारी

4 Photos
6 years ago
1/4

एक अनुमान के मुताबिक आरटीओ, राजस्व,कोषागार,कर एवं निबंधन,आबकारी आदि विभागों में कार्य बहिष्कार के चलते करोड़ों रूपये की राजस्व वसूली प्रभावित हुई है।

2/4

राजधानी में पुरानी पेंशन बहाली मंच के तले लोक निर्माण विभाग प्रागण में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि सरकार बदलने से कुछ नही होगा। हमारा लक्ष्य इसी सरकार से पुरानी पेंशन वापस लेना है।

3/4

हम इसके लिए आरपार की लड़ाई का मन बना चुके है। हम तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद देश के अन्यप्रान्तों के दौरे कर रहे है।

4/4

इन दौरों के उपरान्त जो देशव्यापी आन्दोलन दिल्ली में होगा वह हमें पुरानी पेंशन दिलाएगा। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना वास्तव में लाटरी है, हम अपनी गाढ़ी कमाई से सरकार को लाटरी नही खेलने देगे।आमसभा का चैयरमेन संघर्ष समिति अमिता त्रिपाठी ने किया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.