scriptसुलतानपुर में मुंबई से आये थे तीन लोगों से फैला कोरोना संक्रमण, एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित | up sultanpur corona case latest update | Patrika News

सुलतानपुर में मुंबई से आये थे तीन लोगों से फैला कोरोना संक्रमण, एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित

locationलखनऊPublished: Jul 12, 2021 05:54:23 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

सुलतानपुर जिले में कोरोना के 47 सक्रिय मामले, भदैंया ब्लॉक के छह गांवों 25 संक्रमित, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने के दिये निर्देश

up sultanpur corona case latest update
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. उत्तर प्रदेश के 42 जिले कोरोना मुक्त हो गये हैं। लेकिन, यूपी के दो जिलों सुलतानपुर और सीतापुर में 48 घंटों में कोरोना के 58 नये मामले सामने आये हैं। इनमें सुलतानपुर जिले के एक ही गांव के एक ही परिवार के 10 लोग शामिल हैं। इस परिवार के तीन लोग पिछले दिनों मुंबई से लौटे थे। उनकी चपेट में आकर सात अन्य लोग संक्रमित हो गये हैं। रविवार को परिवार के पांच और सोमवार को दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भदैया गांव में भी दो नये मरीज मिले हैं। मरीजों में डेल्टा वायरस के वैरियंट की आशंका को लेकर उनकी जीनोम सिक्वेसिंग जांच कराई जाएगी। सुलतानपुर में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 47 है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को सम्बंधित ब्लॉक में मरीजों की पहचान के लिए तेजी से ट्रेसिंग और टेस्टिंग के साथ ही मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों और उनके परिजनों को होम क्वारन्टीन कर दिया है। साथ ही गांव में आवाजाही बन्द करा दी गई है। पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है। सुलतानपुर के सीएमओ डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में एक साथ 20 लोगों का कोरोना संक्रमित पाया जाना खतरे की घंटी है। वहीं, यूपी के अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है, लेकिन समाप्त नहीं हुआ है। हम सावधान रहकर संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ सकते हैं। हमें निरंतर कोविड अनुरूप व्यवहारों का सख्ती से पालन करना होगा
सीतापुर : एक दिन में मिले 27 नये केस
रविवार को सीतापुर जिले में कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये थे। इनमें सर्वाधिक 15 संक्रमित बेहटा विकासखंड में मिले। पिसावां में दो बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। जनपद में सोमवार को भी एक नया मरीज मिला। सीतापुर के सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि नये मरीजों का गैरजनपद कनेक्शन सामने आ रहा है। मरीजों से जानकारी जुटाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो