scriptUP TGT PGT Recruitment 2021: टीजीटी-पीजीटी के 15,198 पदों के लिये लिए आवेदन की तारीख बढ़ी | UP TGT PGT Recruitment 2021 Last Date Extended UPSESSB | Patrika News

UP TGT PGT Recruitment 2021: टीजीटी-पीजीटी के 15,198 पदों के लिये लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

locationलखनऊPublished: May 05, 2021 05:14:40 pm

UP TGT PGT Recruitment 2021: यूपी टीजीटी और पीजीटी के 15,198 पदों के लिये आवेदन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) ने कोरोना संक्रमण और लाॅक डाउन के चलते तारीखें आगे बढ़ाई हैं। इसका नोटिफिकेशन (Notification) यूपीएसईएसएसबी (UPSESSB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है।

UP TGT PGT Recruitment 2021

यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज.

UP TGT PGT Recruitment 2021: यूपी में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) की 15,198 पदों पर भर्तियों के लिये आवेदन की आखिरी तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। ऐसा तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर लगाए गए लाॅक डाउन को देखते हुए किया गय है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) ने इसके लिये अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन (Notification) भी जारी किया है। अब अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर काॅलेजों में होने वाली टीजीटी-पीजीटी भर्ती () की आखिरी तारीख को 10 दिन और आगे बढ़ाते हुए 10 से 15 मई तक कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- खुखशबरीः यूपी में 24732 पदों पर निकली हैं भर्तियां, अभी करें आवेदन, ये रहा डिटेल


यूपीएसईएसएसबी (UPSESSB) इसके पहले 15,198 टीजीटी-पीजीटी रिक्तियों (TGT PGT Recruitment) के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि एक मई, शुल्क जमा करने की तीन मई और ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख पांच मई निर्धारित थी। इधर कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार को देखते हुए लाॅक डाउन बढ़ा दिये जाने के बाद चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गई।

इसे भी पढ़ें- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस

 

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsessb.org पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि लाॅक डाउन (Lock down) को देखते हुए आवेदन की तारीख का आगे बढ़ाया गया है। अब ऑनलाइन आवेदन (Online Application) के लिए पंजीकरण (Registration) जमा करने के लिये 10 मई, शुल्क जमा करने के लिये 12 मई और ऑनलाइन आवेदन सब्मिट (Online Application Submit) करने की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित कर दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो