नहर में मिला बाइक सवार युवक का शव कानपुर. मुख्यमंत्री योगी का शपथ ग्रहण टीवी में देखने व आधार कार्ड बनवाने को निकले बाइक सवार युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में पड़ा मिला। स्वजन ने चोट के निशान मिलने से गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पवैया निवासी चंद्रशेखर राजपूत का 19 वर्षीय पुत्र आशीष शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे घर से सीएम योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम टीवी में देखने व आधार कार्ड बनवाने की बात कह कर घर से बाइक पर कस्बे जाने को निकला था। इसके बाद वह रात तक वापस घर नहीं लौटा। इससे स्वजन रात में उसकी खोजबीन करते रहे। उसकी कहीं कोई जानकारी न मिलने पर बड़े भाई नीरज व अन्य स्वजन ने सोचा कि हो सकता है वह दोस्तों के साथ शहर चला गया है। फोन करने पर उसका मोबाइल बंद बता रहा था।
प्रेमिका के घर से विवाहित युवक का शव अमेठी. थौरी गांव में एक युवक का शव प्रेमिका के घर के सामने संदिग्ध हालत में जब सड़क किनारे पड़ा मिला। गांव के विजय कुमार (30) चंडीगढ़ में नौकरी करता था। वह कुछ महीने पहले वह घर आया था। उसका गांव के ही एक लड़की से साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार की देर रात को युवक का शव प्रेमिका के घर के सामने लोगों ने देखा। पुलिस के अनुसार, रात करीब दो बजे के आसपास 112 नंबर पर प्रेमिका ने घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक के घर वालों को इसकी सूचना दी गई। परिवार वालों के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद कोहराम मच गया। वारदात के बाद प्रेमिका के घर के सभी सदस्य फरार हो गए हैं। घर में ताला लगा मिला।
धारदार हथियार से दुकानदार की हत्या हरदोई. अंडे का ठेला लगाने वाले दुकानदार की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। दुकानदार का शव इटौली बाजार के निकट सड़क के किनारे पड़ा मिला। टड़ियावां थाना के ग्राम परसनी के राजेंद्र पाल इटौली तिराहा के टड़ियावां मार्ग पर शराब के ठेके के निकट अंडे का ठेला लगाता था। शनिवार की देर शाम राजेंद्र बाइक से घर वापस जा रहा था। इसी बीच रास्ते में इटौली बाजार के निकट पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी और डंडे से किए गए हमले से उसकी मौत हो गई। इसके बाद हमलावर शव को सड़क के किनारे फेंक कर भाग गए। इस बीच राजेंद्र के वहां से गुजरने से पहले उसी के गांव का एक युवक उधर से निकला, जिसे वहां पहले से अंधेरे में छिपे कुछ लोगों ने रोका भी था। माना जा रहा है उन्हीं लोगों ने वारदात को अंजाम दिया।