7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज, पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर हर्ष कुमार, सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार व आठ अज्ञात सुरक्षा गार्ड के विरुद्ध कर्नलगंज थाने में हत्या के प्रयास, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। एफआईआर विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र सत्यम कुशवाहा की तहरीर पर लिखी गई है।

2 min read
Google source verification
Allahabad Univeristy File Photo

Allahabad Univeristy File Photo

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस

प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर हर्ष कुमार, सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार व आठ अज्ञात सुरक्षा गार्ड के विरुद्ध कर्नलगंज थाने में हत्या के प्रयास, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। एफआईआर विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र सत्यम कुशवाहा की तहरीर पर लिखी गई है। दरअसल, रीवा जनपद में मझिगवां निवासी सत्यम कुशवाहा का आरोप है कि उसका प्रवेश रंजिशन निरस्त किया गया। विरोध में जब पालिश करते हुए प्रदर्शन कर रहा था तभी चीफ़ प्रॉक्टर और सुरक्षा अधिकारी कई गार्ड के साथ आये और अभद्रता करते हुए जान से मारने की नीयत से गला दबाया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज न होने पर एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी।

बेटी के ससुराल आया पिता, सांप के डसने से मौत

सीतापुर. सदरपुर के बेहटी में रहने वाला 45 वर्षीय इंद्रपाल अपनी बेटी के ससुराल कुर्मिनपुरवा गया था। इंद्रपाल, अपने साथ एक सांप भी ले गया था। लड़की के ससुराल में वह लोगों को साथ लाए सांप को दिखा रहा था। लोगों की शाबासी मिली तो उत्साहित होकर सांप का फंदा बनाकर अपने गले में डाल लिया। घेरा बने सांप ने इंद्रपाल के गाल पर डस लिया। सांप के डसने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लड़की के ससुरालियों ने सूचना मृतक के परिवारजन को दी। जानकारी पर पहुंचे परिवारजन इंद्रपाल का शव लेकर गांव आए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, इंद्रपाल को सांप पकड़ने का शौक था। करीब एक महीने पहले ही इंद्रपाल ने सांप को पकड़ा था। सांप को अपने साथ ही रखता था। बेटी के ससुराल भी सर्प को साथ लेकर गया था। सांप से करतब दिखाने के दौरान यह हादसा हो गया।

6 मई अयोध्या दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 मई अयोध्या में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेने राज्य के सभी 18 संभागों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री 7 मई को झांसी का दौरा करेंगे। हर संभाग में वे अपनी समीक्षा बैठकों में गेहूं खरीद की प्रगति रिपोर्ट देखेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल में विकास का रोडमैप तैयार कर लिया है और विकास के स्तर का आकलन करने के लिए मंत्री और अधिकारी पहले से ही राज्य का दौरा कर रहे हैं।