सीतापुर के युवक का महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग पर मिला शव बाराबंकी. चेन्नई जाने की बात कहकर घर से निकले भाई को बस में बैठाने आए सीतापुर के युवक की बड्डूपुर थाना क्षेत्र में गला रेत कर हत्या कर दी गई। सुबह युवक का शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई। सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के चिट्ठीपुरवा मजरे फत्तेखेरवा गांव निवासी जयकरण (34) अपने छोटे भाई विशाल को बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे बस में बैठाने के लिए पड़ोस में स्थित टिकैतगंज आया था। यहां पर भाई को बस में बैठाने के बाद वह देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचा। बृहस्पतिवार की सुबह बड्डूपुर थाना क्षेत्र में महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग पर डेढ़ सौ मीटर दूूर प्रेमपुर गांव के पास जयकरण का शव चकमार्ग के किनारे पड़ा मिला। उसका गला रेता हुआ था।
भंडारे में युवक पर फायरिंग इटावा. भंडारा खाना गए युवक पर तमंचे से फायरिंग कर दिया। दरअसल, चौबिया थाना क्षेत्र के राहिन गांव में स्थापित मंशा देवी मंदिर पर बुधवार देर शाम भंडारे का आयोजन हुआ था। इस दौरान विपिन यादव ने तमंचे से भंडारा खा रहे सुमित पर फायरिंग कर दी। जैसे ही तमंचा निकालकर फायरिंग करने का प्रयास किया, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने आरोपी का हाथ ऊपर कर दिया, जिससे बाद गोली ऊपर निकल गई। आरोपी ने फिर से तमंचा रिलोड कर फायरिंग करने का प्रयास करने लगा, उसी दौरान भंडारा खा रहे लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद भी तमंचा लिए हुआ व्यक्ति भागते हुए हवाई फायरिंग की। भीड़ ने फायरिंग करने वाले को पकड़कर पीट दिया, जिससे आरोपी बुरी तरह से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया।
यह भी पढ़ें - Agneepath Scheme: छात्रों के विरोध के बाद भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव, नया अपडेट.. कैदी का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव सीतापुर. सीतापुर में अटरिया थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर में पैरोल पर जेल से छूटकर आए कैदी का शव फांसी पर लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पीएम के लिए भिजवाया है। हिम्मतनगर निवासी पंचम (60) पुत्र सुखदेव गांव में ही हुई एक हत्या के आरोप में जेल में बंद था। आठ दिन पूर्व ही वह पैरोल पर छूटकर घर आया था। गुरुवार शाम को गांव के बाहर बाग में पंचम का शव फांसी पर लटकता पाया गया। देर रात पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद लोगों के बयान दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई के क्रम में शव को पीएम के लिए भिजवाया है।
यह भी पढ़ें - Agnipath Scheme Protest: क्या है अग्निपथ योजना और क्यों हो रहा इसका विरोध, इन पॉइंट्स में समझे सब कुछ लखनऊ पीजीआई में बत्ती गुल, पंजीकरण प्रभावित लखनऊ. लखनऊ पीजीआई में शुक्रवार को सुबह बिजली गुल हो गई। इसकी वजह से पंजीकरण काम ठप हो गया। काउंटर के सामने लंबी-लंबी कतारें लग गई। रिपोर्ट लेने के लिए मरीजों को जद्दोजहद करनी पड़ी। सुबह सवा नौ बजे पीजीआई में बिजली गुल हो गई। 11.20 बजे तक बिजली नहीं आई है। मरीज पंजीकरण के लिए परेशान हैं। सुबह चार बजे से कतार में खड़े मरीज बेहाल है। नाराज मरीज-तीमारदार ने अधिकारियों से शिकायत की। इसके बावजूद अभी तक समस्या का हल नहीं हुआ है। बड़ी संख्या में मरीज रिपोर्ट के लिए भी भटकते रहे। पंजीकरण ना होने से भीड़ खचाखच हॉल में भर गई। इससे वहां उमस व अफरातफरी का माहौल बन गया।