सरयू स्नान करते हुये डूबा युवक अयोध्या. पुराने सरयू पुल के नीचे नदी में स्नान करते समय बहराइच जिले का युवक नदी में बह गया। युवक का नाम अभिषेक तिवारी उम्र 20 साल है। वो अपने पिता को स्नान कराते समय नदी की गहराई में चला गया। रविवार को सुबह हुई घटना के बाद जल पुलिस और गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं। घटना अयोध्या कोतवाली नयाघाट चौकी क्षेत्र में हुई। अनेक सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इस माह सरयू नदी में डूबकर मरने वालों की संख्या कम से कम चार है। लक्ष्मण घाट से लेकर संत तुलसी दास स्नानघाट तक रोज 50 हजार श्रद्धालु स्नान करते हैं जिनकी सुरक्षा के लिए कुल 50 पुलिसकर्मी भी नहीं है।
यह भी पढ़ें - बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज़ रफ्तार हवाओं के साथ 48 घंटे में झमाझम बारिश गौ आश्रम में पर्याप्त भूसा ना होने पर बीडियो और प्रधान पर कार्रवाई अमेठी. अमेठी में कलेक्ट्रेट सभागार की बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने गो आश्रय स्थल जरौटा में गोवंशों के पर्याप्त भूसे की उपलब्धता न होने पर ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान जरौटा के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद संग्रामपुर थाने में दोनों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई।
बर्खास्त सिपाही बन गया लुटेरा बाराबंकी. फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में सिहाली गांव के निवासी व्यापारी अजमत अली के साथ 23 जून को लुटेरों ने अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने गांव के पास से अपहरण कर 50 हजार रूपये और 1 करपा मेंथा ऑयल लूट लिया था। व्यापारी से हुई लूट की वारदात पर एसपी अनुराग वत्स ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए थे। लूट की घटना में श्रीप्रकाश द्विवेदी, गोंडा के विकेंद्र सिंह, राजू गोस्वामी समेत 2020 में पुलिस सेवा से बर्खास्त हो चुके 2006 बैच के अयोध्या निवासी सिपाही विशाल सिंह को अरेस्ट किया गया। विशाल सिंह ने बताया कि उसकी पोस्टिंग लखनऊ क्राइम ब्रांच में थी, वहां से निलंबित हुआ था।