लखनऊ

UP Top News: आज पेश होगा आम बजट, 9 फरवरी को झांसी जाएंगे सीएम योगी

पढ़िये प्रदेश की प्रमुख खबरें…

लखनऊFeb 07, 2019 / 10:15 am

आकांक्षा सिंह

UP Top News: आज पेश होगा आम बजट, 9 फरवरी को झांसी जाएंगे सीएम योगी

पढ़िये प्रदेश की प्रमुख खबरें…

लखनऊ – आज से शुरू हो रहा यूपी बोर्ड का महाकुंभ, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, प्रदेश के 8,354 परीक्षा केंद्रों पर 58,06,922 छात्र-छात्राएं पंजीकृत, हाईस्कूल के 31,95,603 और इंटर के 26,11,319 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं

लखनऊ – कैबिनेट बैठक आज, कैबिनेट बैठक में बजट के प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी, कैबिनेट के बाद विधानसभा में पेश किया जाएगा आम बजट, प्रदेश के इतिहास में करीब पांच लाख करोड़ रुपये का यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा

झांसी – 9 फरवरी को झांसी जाएंगे सीएम योगी, विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, 15 फरवरी को पीएम जाएंगे झांसी, रैली स्थल मैदान भी जाएंगे सीएम, भोजला में होगी पीएम की जनसभा, युद्ध स्तर पर प्रशासन पुलिस शुरू की तैयारियां

अयोध्या – डीएम का त्वरित आदेश, खराब मौसम व ठंड को देखते हुए जिले के सभी स्कूल आज बंद, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

आगरा – 24 घण्टे से IT की कार्रवाई जारी, जरूरी दस्तावेज और सुबूत खंगाल रही है IT की टीम, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री के ठिकानों IT ने मारा था छापा, आधा दर्जन ठिकानों पर चल रही है IT की कार्रवाई, तेल कारोबारी है पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर

Home / Lucknow / UP Top News: आज पेश होगा आम बजट, 9 फरवरी को झांसी जाएंगे सीएम योगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.