- मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव ने तिलोई से मैदान में उतरने की जताई इच्छा, अपर्णा ने कहा-नेताजी बोलेंगे तो लडूंगी चुनाव. भाजपा सरकार पर भी किया कटाक्ष. अपर्णा यादव ने कहा भाजपा सरकार में महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं. जनता अब भाजपा सरकार से ऊब चुकी.
- शादी का कार्ड छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस पर छपे टीईटी के पेपर. उत्तर प्रदेश शासन के परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय ने यूपी टीईटी पेपर छापने का ठेका करीब 13 करोड़ रुपए में दिल्ली की आरएसएम फिनसर्व लिमिटेड को दिया था. एसटीएफ की जांच में खुलासा प्रिंटिंग प्रेसों पर न मेटल डिटेक्टर न सुरक्षा गार्ड. बीयर गोदाम से जिलों को भिजवाए गए पेपर के पैकेट.
- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा श्रावस्ती दौरे पर. परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास. भिनगा स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में एक जन सभा को भी करेंगे संबोधित. ये भी पढ़ें: UP Top News 04 December 2021 : उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें