स्कूटी सवार पर जानलेवा हमला गोरखपुर. गोरखपुर जिले के तिवारीपुर इलाके के नरसिंहपुर मोहल्ले में अज्ञात हमलावरों ने स्कूटी सवार अनिल पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। साथ ही बीच बचाव कर रहे दो अन्य लोगों को भी मारकर घायल कर दिया। दरअसल, तिवारीपुर इलाके के निजामपुर निवासी अनिल कुमार गुप्ता नरसिंहपुर में किसी काम से गए थे। रात में वह अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे। तभी 15 से 20 की संख्या में हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें बुरी तरीके से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिवार के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सिपाही ने फंदे से लटककर की खुदकुशी गोरखपुर. बलिया के मूलनिवासी सिपाही आसिफ ने रात फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। आसिफ 2018-19 बैच का सिपाही था। वह पिछले 2 साल से गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में तैनात था। साथी पुलिसकर्मियों के अनुसार, आसिफ रात में 8 बजे ड्यूटी कर घर गया था। वह सेल टैक्स ऑफिस के पास किराए का कमरा लेकर रहता था। रात में वह फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर आला अफसर मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ ही सिपाही के घर वालों को घटना की जानकारी दे दी है।
यह भी पढ़ें
Quick Read: पति और पत्नी, दोनों सरकारी कर्मचारी, तो एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्ति
एंबुलेंस में डिलीवरी, रास्ते में गाड़ी रोककर कराया सुरक्षित प्रसव कानपुर. भीतरगांव के साढ़ में थाने के सामने सङक पर डेरा जमाये अन्ना गौवंशों के झुंड के चलते भीषण जाम लग गया। भीतरगांव विकास खंड के अमौर गांव निवासी उमा देवी (25) को रविवार देर शाम प्रसव पीड़ा हुई। परिवार वालों ने एंबुलेंस को बुलाया। सूचना मिलने के 14 मिनट बाद एंबुलेंस गांव पहुंची और गर्भवती उमा के साथ देवरानी रागिनी व आशा गीता तिवारी को लेकर भीतरगांव को निकली। रास्ते में लंबा जाम मिल गया जिसमें फंसकर एंबुलेंस धीरे-धीरे चलने लगी और समय से सीएचसी भीतरगांव नहीं पहुंच सकी। इस दौरान महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई। एंबुलेंस 108 के ईएमटी अनीश कुमार और चालक पंकज कुमार ने रास्ते में गाड़ी रोककर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई। बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल की बिगड़ी तबीयत लखनऊ. उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनकी आंतों में समस्या है। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक रविवार रात को सांसद अफजाल अंसारी भर्ती हुए हैं। डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट आने के बाद बीमारी की सही पुष्टि होगी।
यह भी पढ़ें