- योगी कैबिनेट की पहली बैठक आज, संकल्प पत्र के वादों पर हो सकते हैं फैसले. योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक शनिवार सुबह 10 बजे लोकभवन में होगी. हालांकि शुक्रवार को शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए थे. लेकिन आज की कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है. क्योंकि आज की कैबिनेट की बैठक में पार्टी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को लेकर फैसला किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
UP Top News: छठे चरण के लिए पूर्वांचल में गरजेंगे दिग्गज, प्रधानमंत्री मोदी समेत इन मंत्रियों की रैली
- योगी सरकार में छह मंत्री नहीं हैं किसी भी सदन के सदस्य, योगी आदित्यनाथ ने छह नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया है. इन नए चेहरों को 6 महीने में विधान सभा या विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी होगा. - रमापति शास्त्री आज राजभवन में लेंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दिलाएंगी प्रोटेम स्पीकर की शपथ.
यह भी पढ़ें