scriptUP: 64,500 रुपये में बोली लगाकर वीआईपी नंबर कराया बुक, 50 हजार में दूसरे व्यक्ति को मिली गाड़ी | UP transport departmnent bid vip number for 64,500 gave it to another | Patrika News

UP: 64,500 रुपये में बोली लगाकर वीआईपी नंबर कराया बुक, 50 हजार में दूसरे व्यक्ति को मिली गाड़ी

locationलखनऊPublished: Jun 28, 2020 12:49:43 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

वाहनों के वीआईपी नंबर की नीलामी में हिस्सा लेकर एक व्यक्ति ने 64,500 रुपये में गाड़ी खरीदी लेकिन आखिरी वक्त में युवक के साथ धोखा हो गया। उसके पैसे से नीमाल की गई गाड़ी किसी दूसरे गाड़ी मालिक को मिल गई

64,500 रुपये में बोली लगाकर वीआईपी नंबर कराया बुक, 50 हजार में दूसरे व्यक्ति को मिली गाड़ी

64,500 रुपये में बोली लगाकर वीआईपी नंबर कराया बुक, 50 हजार में दूसरे व्यक्ति को मिली गाड़ी

लखनऊ. वाहनों के वीआईपी नंबर की नीलामी (VIP Number Booking) में हिस्सा लेकर एक व्यक्ति ने 64,500 रुपये में गाड़ी खरीदी लेकिन आखिरी वक्त में युवक के साथ धोखा हो गया। उसके पैसे से नीमाल की गई गाड़ी किसी दूसरे गाड़ी मालिक को मिल गई। दरअसल, यूपी 32 केजेड 3000 सीरीज का नंबर 50 हजार रुपये का था। इस नंबर को लेने के लिए 14,500 रुपये बढ़ाकर 64,500 रुपये की बोली लगाई। समय रहते पूरा पैसा खाते में जमा किया। बावजूद नंबर दूसरे गाड़ी मालिक को मिल गया।
दूसरे गाड़ी मालिक को मिलते ही बोली लगाने वाले आवेदक के होश उड़ गए। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय पर पूछताछ में पता लगा कि उक्त नंबर 50 हजार रुपये में किसी और को दे दिया गया है। इस खुलासे के बाद उस पीड़ित व्यक्ति ने पैसे रिफंड करने व जांच की मांग की है। मामले में नौ महीने से जांच चल रही है।
यह है मामला

गाड़ी मालिक नीतू सिंह की ओर से 25 सितंबर 2019 को वीआईपी नंबर लेने के लिए ऑनलाइन नीलामी बोली में हिस्सा लिया। आठ अक्तूबर 2019 को नंबर दूसरे के नाम हो गया। इस बात की शिकायत को नौ महीने बीतने वाले है, तब से इस मामले की जांच परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर चल रही है।
आईटी सेल के अधिकारी प्रभात पांडेय बताते है कि इस तरह का पहला मामला सामने आया है। जांच में गाड़ी मालिक की ओर से कोई लापरवाही सामने नहीं आई है। एनआईसी के साफ्टवेयर में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। ऐसे में जल्द ही गाड़ी मालिक को पूरा पैसा वापस मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो