scriptपर्यावरण और संस्कृति थीम पर आधारित रहा यूपी महोत्सव का दूसरा दिन | Patrika News
लखनऊ

पर्यावरण और संस्कृति थीम पर आधारित रहा यूपी महोत्सव का दूसरा दिन

4 Photos
6 years ago
1/4

इसके पश्चात शैलजा म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी दूसरी प्रस्तुति के रूप में पॉलीथिन हटाओ अभियान पर आधारित पर्यावरण गीत को रिद्धिमा , सौरभ कमल , सरला गुप्ता , मधु श्रीवास्तव , सुमन ने मंच पर प्रस्तुत किया । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की काव्य रचना पर आधारित 'मनाली मत जइयो गोरे राजा' की नृत्य प्रस्तुति सरला , मधु , यूपीका तिवारी ने दी ।

2/4

सरला , अंजलि , रश्मि , रेखा , द्वारा नकटा एवं मेला गीतों की संगीतमय प्रस्तुतियों दी । जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया

3/4

कार्यक्रम के अगले सोपान में गीता शुक्ला द्वारा अवधी देवीगीत मैया तोहरा झूला पड़ा बगियाँ मा , मै कौने बहाने आऊँ मैया तोरे दर्शन को की मनमोहक एकल गीत प्रस्तुत किया गया ।

4/4

लोकान्जली संस्था द्वारा अंजलि खन्ना ने मोरी गोरी गोरी बइयां मरोड़ी रे कान्हा मोसे करो न बरजोरी रे दादरा प्रस्तुत किया । वहीँ गीता ने ललन मुख लागे अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में सांस्कृतिक सचिव प्रिया पाल , राजू बाबा , रोहित , रवि प्रकाश , सचिन मिश्रा , नीलेश , मनीष , संजय शुक्ल , राकेश कुमार , अमरेंद्र सिंह , अखिलेश उपाध्याय , नुपूर और सतीश सहित अन्य कई लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.