script

UP Weather: कल शाम से 5 जून तक यूपी में गिरेंगे ओले, 70 किमी की रफ़्तार से चलेगी तूफानी आंधी

locationलखनऊPublished: May 27, 2023 10:19:45 pm

Submitted by:

Sonali Kesarwani

UP Weather: यूपी में कल यानी 28 जून से आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। और ये 5 जून तक लगातार चलेगा।

weather_mukul_.jpg
UP Weather: यूपी में मई के महीने में भीषण गर्मी के बाद अब जाके कही बारिश के आसार दिखने शुरू हुए है। मई का महीना ख़तम होते होते यूपी में बारिश से दस्तक दे दिया है। यूपी के लगभग सभी बड़े शहरों में बारिश शुरू हो गई है। और बाकी जगहों पर 70 किमी की रफ़्तार से तेज हवाएं चल रही है। जिसकी वजह से मौसम ठंडा हो गया है। मौसम वैज्ञानिक ने अभी से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
जून में भी होगी बारिश
यूपी में जिस तरीके से बारिश देखी जा रही है उसको देखते हुए मौसम विभाग ने ये कहा है कि न सिर्फ मई अंत तक बल्कि 5 जून तक पूरे यूपी में मौसम ठंडा बना रहेगा और बारिश होती रहेगी। कुछ कुछ जिलों के लिए मौसम वैज्ञानिक ने हाई अलर्ट जारी किया है। जिसमें प्रयागराज, लखनऊ और वाराणसी है। यूपी के लोगों के लिए एक तरीके से खुशखबरी है कि जून के पहले सप्ताह में उन्हें गर्मी नहीं झेलनी पड़ेगी। आपकी जानकरी के लिए बता दे कि 5 विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाया जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो