लखनऊ

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए जारी की चेतावनी, जानिए आने वाले दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए जारी की चेतावनी, जानिए आने वाले दिनों में मौसम का हाल

लखनऊDec 15, 2019 / 11:17 am

Ruchi Sharma

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए जारी की चेतावनी, जानिए आने वाले दिनों में मौसम का हाल

सुलतानपुर. लगातार सर्दी में हो रहे इजाफे के बीच मौसम के मिजाज में शनिवार की शाम को एक बार फिर तब्दीली आई। आंशिक बदली से रविवार की सुबह की शुरुआत हुई। जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। कभी बदली कभी धूप होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सर्दी के मौसम ने करवट बदला है। शुक्रवार को हुई बारिश ने कड़ाके की सर्दी का एहसास कराया। शनिवार को बदली छाई रही और रविवार की शुरुआत सूरज बादलों की आंख मिचौली से हुई। सुबह की शुरुआत भी धुंध से हुई। रात का तापमान पहले से ही काफी गिरा हुआ है। धूप नहीं होने के चलते सुबह से ही ठंड का असर दिखाई दे रहा है । सर्दी का आम जनजीवन पर असर पड़ा है । मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो तीन दिनों तक हल्की बदली छाए रहने की संभावना है। हालांकि वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।
मुसाफिरों और गरीबों को हो रही परेशानी

पिछले दो दिनों से छाई बदली और हुई बरसात से गरीबों और मुसाफिरों पर सर्दी का ज्यादा असर पड़ रहा है । सार्वजनिक जगहों रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अस्पताल में मुसाफिरों, मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए सर्दी से बचाव का अभी तक प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया है । नगरपालिका और जिला प्रशासन ने अलाव जलाने का भी अभी तक उपाय नहीं किया है। शहरी क्षेत्र में मजदूरी पेशा लोगों को सर्दी से बचाने की कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं है। प्रशासन की ओर से निरीह और गरीब लोगों को कम्बल वितरण भी शुरू नहीं किया गया है । इस संबंध में एडीएम राजस्व उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि बहुत जल्द गरीबों को सर्दी से निजात दिलाने के लिए रैन बसेरों का इंतजाम कर कम्बल वितरण किया जायेगा।

Home / Lucknow / मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए जारी की चेतावनी, जानिए आने वाले दिनों में मौसम का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.