UP Weather Alert: एक बार फिर मौसम ने बदली करवट,लखनऊ समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
लखनऊPublished: May 25, 2023 03:39:45 pm
UP Weather Alert: राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट।


UP Weather Alert
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। आज यानी गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत आसपास के कई जगहों पर बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद,सहारनपुर शामली के लिए तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं अंबेड़कर नगर, बदायूं , अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, चित्रकूट, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, हमीरपुर, गौतमबुध्द नगर, कानपुर, ललितपुर, लखनऊ समेत कई जिलों के में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की है।