scriptमौसम विभाग से मिली बड़ी चेतावनी, आने वाले दो दिनों के मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट | up weather forecast mausam alert my IMD | Patrika News

मौसम विभाग से मिली बड़ी चेतावनी, आने वाले दो दिनों के मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

locationलखनऊPublished: Oct 08, 2019 06:01:10 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

आने वाले दो दिनों के मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

मौसम विभाग से मिली बड़ी चेतावनी, आने वाले दो दिनों के मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

मौसम विभाग से मिली बड़ी चेतावनी, आने वाले दो दिनों के मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश में UP Weather Alert के बाद आखिरकार चटक धूप खिल आई है। हालांकि इस कड़क धूप में गर्मी अधिक नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार (weather department) आने वाले एक-दो दिन मौसम शुष्क रहने के आसार जताए हैं। मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मंगलवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 22 डिग्री, फैजाबाद का 22 डिग्री, झांसी का 24 डिग्री, बहराइच का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग (weather department) के अनुसार, कर्नाटक और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और एक ट्रफ बंगाल से इस सिस्टम तक सक्रिय है जिससे दक्षिण के राज्यों में बारिश होगी। हालांकि इसका प्रभाव उत्तर प्रदेश पर नहीं पड़ेगा। अभी यहां मौसम में एक-दो दिन तक शुष्कता रहेगी।
मौसम विभाग द्वारा ऑल इंडिया वेदर वॉर्निंग (All india weather warning) बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि ‘महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, यानम और तेलंगाना में भी कुछ कुछ जगह आज दिनभर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो