जून माह के बाद जुलाई माह में भी लोगों को प्रचंड गर्मी पड़ने से उमस व चुभन वाली गर्मी ने झुलसाए रखा। दिन व रात का तापमान लगातार बढ़ने से कूलर, पंखे भी जवाब दे रहे थे। दिन में लू चलने से गर्म हवाओं ने भी लोगों को परेशान किया हुआ था। मानसून में देरी होने के कारण तापमान भी लगातार बढ़ रहा था और 41 पार पहुंच गया है। दो दिन पहले हुई बारिश से तापमान तो छह डिग्री गिरा, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली। मानसून के सक्रिय होने व सही दिशा में बढ़ने से अगले 24 घंटे में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
सामान्य रहेगा मानसून मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, जुलाई 2021 में मासिक बारिश कुल मिलाकर सामान्य (लॉन्ग पीरियड एवरेज (एलपीए) का 94 से 106 प्रतिशत) रहने की संभावना है। विभाग मौसम के दूसरे हिस्से के लिए बारिश का पूर्वानुमान जुलाई के अंत में या अगस्त की शुरुआत में जारी करेगा। विभाग ने कहा कि इन प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होने की फिलहाल कम संभावना है।
ये भी पढ़ें: सरयू नदी में डूबे एक ही परिवार के 15 लोग, 6 के मिले शव, 3 लापता, लोगों को बचाने के लिए नदी में उतरा सेना का बचाव दल ये भी पढ़ें: 12 जुलाई से गिरेंगे सोने के दाम, निवेश का सुनहरा मौका, जानिये किस रेट पर मिलेगा सस्ता सोना