scriptHeavy Rain : मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 24 घंटों में इन 26 जिलों में होगी झमाझम बारिश | UP Weather Forecast : Rain Alert in Uttar Pradesh by imd | Patrika News

Heavy Rain : मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 24 घंटों में इन 26 जिलों में होगी झमाझम बारिश

locationलखनऊPublished: Aug 11, 2020 07:49:34 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

मौसम विभाग (UP Weather Forecast) ने कल यानी 12 अगस्त के लिए दो दर्जन से अधिक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां जमकर बारिश (Heavy Rain) हो सकती है। कहीं-कहीं बिजली भी गिरने की संभावना है।

Heavy Rain : मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 24 घंटों में इन 26 जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग 12 अगस्त के लिए दो दर्जन से अधिक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

लखनऊ. राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज झमाझम बारिश हुई। हालांकि, यह कहीं कम रही तो कहीं ज्यादा। राजधानी में सुबह से ही आसमान में बादल छाये थे, लेकिन कई बार सूर्यदेव की तपिश का भी अहसास हुआ, जिसके चलते उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग (UP Weather Forecast) ने कल यानी 12 अगस्त के लिए दो दर्जन से अधिक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां जमकर बारिश (Heavy Rain) हो सकती है। कहीं-कहीं बिजली भी गिरने की संभावना है।
लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तरी-पूर्वी मध्य प्रदेश और इसके आसपास एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिसके चलते 12 अगस्त को उत्तर प्रदेश अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ जिलों में मध्यम से भारी बरसात होने की संभावना है।
इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौमस विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, 12 अगस्त को फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, गोरखपुर, बदायूं, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, मथुरा, हाथरस, गौतमबुद्ध नगर, आगरा समेत कई जगहों पर गरज चमक के साथ रुक-रुककर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो