लखनऊ

गलन भरी ठंड ने कराया पहाड़ों जैसी सर्दी का एहसास, दोपहर में धूप से राहत

राजधानी लखनऊ में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने पहाड़ी इलाकों की सर्दी जैसा एहसास करवाना शुरु कर दिया है

लखनऊDec 22, 2018 / 05:01 pm

Karishma Lalwani

गलन भरी ठंड ने कराया पहाड़ों जैसी सर्दी का एहसास, दोपहर में धूप से राहत

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने पहाड़ी इलाकों की सर्दी जैसा एहसास करवाना शुरु कर दिया है। सुबह व रात में तापमान नीचे जाने से लोग हीटर जलाने पर मजबूर हैं। शनिवार को लखनऊ का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं शुक्रवार को पहली बार न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज हुआ। पछुआ हवा के बर्फीली झोकों ने पूरे दिन लोगों को ठिठुरन का एहसास करवाया।
पहाड़ों की बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठंड

दरअसल, पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा के झोंको से लखनऊ समेत आसपास के इलाकों का दिन और रात का पारा लुढ़का। प्रदेश में ड्राई वेदर कंडीशन सक्रिय है। इस वजह से दिन में धूप तो रहेगी लेकिन पछुआ के झोंको के चलते पारा सामान्य से दो या तीन डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हो सकता है। हालांकि, इस बीच दोपहर में धूप होने की वजह से थोड़ी राहत है।

Home / Lucknow / गलन भरी ठंड ने कराया पहाड़ों जैसी सर्दी का एहसास, दोपहर में धूप से राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.