
Rain Alert
लखनऊ. मौसम विभाग (Weather Department) का पूर्वानुमान सच साबित हुआ। दिल्ली एनसीआर के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Rain) हुई व ओले (Hailstorm) भी गिरे। जिससे अचानक ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी बारिश का अनुमान जताया है। व दो दिन बाद 15 व 16 दिसंबर को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम-
भारत मौसम विज्ञान विभाग केंद्र, लखनऊ के अनुसार अगले 24 घंटो में प्रदेश भर में आंशिक रूप से बदल छाये रहेंगे। अधिकतम 20 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। कुछ स्थानों पर सुबह घना कोहरा पड़ने की संभावना है | वहीं अगले 24 घंटों में पश्चिमी प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश की संभावना है।
15 व 16 दिसंबर को होगी बारिश-
मौसम विभाग ने जारी पूर्वानिमान में बताया है कि 13 व 14 दिसंबर को सुबह यूपी के कई स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा पड़ेगा। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 व 16 दिसंबर कहीं-कहीं पर हल्की गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 14 डिग्री दर्ज किया गया।
Published on:
12 Dec 2020 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
