scriptWeather update: मौसम विभाग का अनुमान, होगी बारिश, गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड | UP weather udpate heavy rain to drop temperature increase cold | Patrika News

Weather update: मौसम विभाग का अनुमान, होगी बारिश, गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड

locationलखनऊPublished: Oct 27, 2020 05:26:32 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

यूपी में मौसम बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।

लखनऊ. यूपी में मौसम बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से ठंडी हवाओं (Cool waves) के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। आने वाले दिनों में ठंड (Cold) बढ़ने के आसार हैं व पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में हल्की बारिश (Light rain) भी होने की संभावना है। लखनऊ की बात करें, तो यहां अक्टूबर मध्य से ही, शाम व दिन के वक्त लोग ठंडक महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी एक हफ्ते में इसमें दो डिग्री और कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में ठंडी हवाओं के साथ सुबह के वक्त ज्यादा ठंड पड़ने वाली है।
ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनावः सीएम योगी ने कहा भाजपा का आम कार्यकर्ता भी लड़ सकता है चुनाव, सपा-बसपा-कांग्रेस तो…

होगी हल्की बारिश-

मौसम विभाग की मानें, तो बंगाल की खाड़ी और अरब सागर (Arabian Sea) में एयर प्रेशर का एरिया विकसित होने की वजह से पश्चिम बंगाल, असम बिहार व मध्य प्रदेश समेत पूर्वी यूपी (Western UP) में हल्की बारिश हो सकती है। मॉनसूनी सिस्टम (Monsoon System) की वजह से कैस्पियन सागर (Caspian Sea) की ओर से आने वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हो पा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो