(Uttar Pradesh Weather) IMD द्वारा जारी मौसम विज्ञप्ति के मुताबिक गुरुवार को पूरे उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विज्ञान विभाग ने हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान जताया है। तेज हवाओं और हल्की बारिश के साथ तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अफगानिस्तान के पास सक्रिय जलवायवीय विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन हो सकता है।(Uttar Pradesh Weather) यह विक्षोभ धीरे-धीरे आगे बढ़कर पूरे उत्तर भारत समेत जम्मू कश्मीर तक अपना असर दिखाएगा। इस विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के लोगों को भीषण गर्मी से बेहद राहत मिलने के आसार है। बता दें कि बीते बुधवार को राजधानी लखनऊ में सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस यानी अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक यानी 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी यूपी और कानपुर नगर, आगरा एवं रामपुर जिलों में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान इन जगहों पर अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
रात से दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई आंधी की गतिविधियां, इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां भी दर्ज की गई, अभी राजस्थान के केंद्रीय और पूर्वी हिस्सों पर बादल छाए हुए है और बूंदाबांदी या हल्की बारिश की गतिविधियां बिखरे तौर पर जारी है। वही हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में भी सुबह से मौसम धूल भरा है और बादल छाए हुए है। अब बारिश के बादलों का निर्माण भी हो रहा है। उत्तर प्रदेश में मौसम अभी तो साफ है लेकिन दोपहर से यहां भी बादलवाही बढ़ेगी और आंधी बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी।
(Uttar Pradesh Weather) अगले 4 से 5 घंटो के दौरान
> राजस्थान: गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, सीकर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, भीलवारा, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालोर के सभी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, बिखरे तौर पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश रहेगी।
दोपहर बाद गरज के बादलों के निर्माण के चलते अरावली वाले क्षेत्रों पर तेज बारिश के दौर आ सकते है, हवा की रफ्तार 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच।
> राजस्थान: गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, सीकर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, भीलवारा, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालोर के सभी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, बिखरे तौर पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश रहेगी।
दोपहर बाद गरज के बादलों के निर्माण के चलते अरावली वाले क्षेत्रों पर तेज बारिश के दौर आ सकते है, हवा की रफ्तार 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच।
> हरियाणा: चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, सिरसा में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, वहीं फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, जींद, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल सहित दिल्ली में बादलवाही रहेगी और एक दो जगह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
दोपहर बाद आंधी और गरज के बादलों का निर्माण संभव है।
दोपहर बाद आंधी और गरज के बादलों का निर्माण संभव है।
> पंजाब: मनसा, संगरूर, पटियाला, मोहाली, चंडीगढ़, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर, लुधियाना, मोगा, कपूरथला, जालंधर में दोपहर तक विभिन्न हिस्सों मै हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है,दोपहर बाद आंधी और तेज बारिश के बादलों का निर्माण पंजाब में कहीं कहीं हो सकता है।
> पश्चिमी उत्तर प्रदेश: आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा में बूंदाबांदी या हल्की बारिश। > यह तात्कालिक पूर्वानुमान दोपहर तक के लिए है, दोपहर से नए गरज चमक के बादलों का भी निर्माण संभव है उस अनुसार तात्कालिक पूर्वानुमान श्रृंखला के अगले भाग द्वारा जानकारी दी जाएगी।