बरसात ने दिया धोखा, यूपी में मानसून सुस्त, जानें आने वाले दिनों का हाल
लखनऊPublished: Jul 12, 2022 02:35:11 pm
उत्तर प्रदेश में अभी तक मानसून का असर देखने को नहीं मिला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में कहीं पर अधिक तो कहीं पर कम बारिश की संभावनाएं बनी हुई है। अभी तक के मौसम को देखें तो मानसून सुस्त रहा है। हालाकी, जुलाई 8 अगस्त महीने में बारिश की संभावनाएं हैं।
लखनऊ. काफी इंतजार के बाद मानसून यूपी की सीमा में प्रवेश कर गया है लेकिन उम्मीद के विपरीत इसकी चाल ऐसी बदली की दूर-दूर तक बारिश का अता पता नहीं है। मानसून के न आने से प्रदेश में लोग तीखी धूप, बेहाल कर देने वाली उमस के बीच बारिश के लिए तरस रहे हैं। वही, मौसम विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो यह चिंता स्वाभाविक है क्योंकि जुलाई के शुरुआती 11 दिनों की ही बात करें तो लखनऊ में 70 फ़ीसदी कम बरसात हुई है इस दौरान 20.3 मिमी पानी गिरा है।