UP Weather: मानसून टर्फ फिर बदलेगा मौसम का तेवर, होगी बारिश, IMD का नया अलर्ट जारी
UP Weather Alert: अगस्त में मौसम ने एक बार फिर करवट ली थी। उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई थी। अब एक बार फिर मौसम मेहरबान हो सकता है। देखिए IMD की ताजा रिपोर्ट।
UP Rain News: यूपी में मानसून एक बार फिर जोरदार एंट्री होने वाली है। शनिवार को यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जिलों में होगी बारिश ( Rain in UP)
उत्तर प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर कम बरसात हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 3 अगस्त यानी शनिवार को गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, बरेली, रामपुर, बस्ती, बहराइच, मेरठ, मथुरा, झांसी, आगरा, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर समेत आस पास के जिलों में बारिश हो सकती है। लगातार दो दिन होगी बारिश
आपसो बता दें कि अगले दो दिन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक की मानें तो मानसून टर्फ यानी लो प्रेशर एरिया उत्तर प्रदेश में बना हुआ है। इस कारण पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश हो रही है। अगले 48 घंटो तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
Hindi News / Lucknow / UP Weather: मानसून टर्फ फिर बदलेगा मौसम का तेवर, होगी बारिश, IMD का नया अलर्ट जारी