UP Weather Update: अभी और सताएगी धूप और चिपचिपी गर्मी, 8 जुलाई से बदलेगा मौसम, भारी बारिश के आसार
लखनऊPublished: Jul 03, 2021 11:43:23 am
UP Weather Update rain in many parts in coming days- गर्मी और उसम लोगों को परेशान करेगी। तेज धूप और उमस भरी गर्मी जारी रहेगी। स्थानीय मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि आठ जुलाई तक मौसम इसी तरह बरकरार रहेगा। इसके बाद यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश शुरू होगी। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।


UP Weather Update
लखनऊ. UP Weather Update rain in many parts in coming days. यूपी में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून निष्क्रिय है। बीते हफ्ते झमाझम बारिश हुई। ठंडी हवाओं के झोंकों ने लोगों को ताजा करने का काम किया। हालांकि, बारिश का यह दौर ज्यादा वक्त के लिए नहीं चला। हवा का रुख पछुआ होने के कारण अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ग्रीष्म लहर का प्रकोप रह सकता है। गर्मी और उसम लोगों को परेशान करेगी। तेज धूप और उमस भरी गर्मी जारी रहेगी। स्थानीय मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि आठ जुलाई तक मौसम इसी तरह बरकरार रहेगा। इसके बाद यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश शुरू होगी। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।