यूपी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश, अब शुरू होगा शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग का पूर्वानुमान
लखनऊPublished: Nov 19, 2021 06:34:02 am
मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक दम सही साबित हुआ और आज सुबह से ही लखनऊ और आसपास के इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में कई जगह बारिश हो रही है। आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को एक पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत में सक्रिय हुआ था। इसके असर से हवाओं का रुख बदल गया है।
UP Weather News: राजधानी लखनऊ समेत दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में हुई बारिश ने ठंड में इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग का पुर्वानुमान है कि इस बारिश के बाद अब शीत लहर का प्रकोप तेजी से शुरू होगा। वहीं पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने ठंड में और इज़ाफा कर दिया है। आने वाले दिनों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है।