scriptUP Weather Update: तेज धूप के बाद हुई झमाझम बारिश, 25 व 26 को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना | UP Weather updates heavy rain alert for 25 and 26 July | Patrika News

UP Weather Update: तेज धूप के बाद हुई झमाझम बारिश, 25 व 26 को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

locationलखनऊPublished: Jul 23, 2021 03:48:36 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

UP Weather update. लखनऊ में बीते पांच दिनों से मौसम सुहावना है। कभी तेज, तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश (Rain in UP) लोगों को राहत पहुंचा रही है।

Monsoon, early monsoon, UP Weather, UP Weather Faorecast, rain, heavy rain, barish

Monsoon 2021

लखनऊ. UP Weather update. लखनऊ में बीते पांच दिनों से मौसम सुहावना है। कभी तेज, तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश (Rain in UP) लोगों को राहत पहुंचा रही है। हालांकि शुक्रवार को सुबह से तेज धूप ने लोगों को खूब छकाया, लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने दस्तक दी। उधर पश्चिव व पूर्वी क्षेत्रों में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिनों तक मौसम यूं ही बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- मौसम विभाग का अल्टीमेटम, 24 घंटों में होगी झमाझम बारिश, किसान बेसब्री से कर रहे इंतजार

अनुमान जारी-
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में शनिवार तक बहुत ज्यादा बारिश नहीं होगी, लेकिन 25 व 26 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अतिरिक्त कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के निदेशक डा. जेपी गुप्ता का कहना है कि पूर्वी यूपी व पश्चिमी यूपी के कुछ अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो