scriptup weather will change again from saturday cloudy yellow alert of rain warning in 20 districts on 26 august temperature will rise in these city update on monsoon read imd forecast | UP Weather : 28 अगस्त तक बदलेगा मौसम, लगी रहेगी बादलों की आवाजाही, फिर बढ़ेगा तापमान, आज 25 जिलों में बारिश-बिजली का IMD ने जारी किया पूर्वानुमान | Patrika News

UP Weather : 28 अगस्त तक बदलेगा मौसम, लगी रहेगी बादलों की आवाजाही, फिर बढ़ेगा तापमान, आज 25 जिलों में बारिश-बिजली का IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

locationलखनऊPublished: Aug 26, 2023 02:13:31 pm

Submitted by:

Ayush Dubey

UP Weather Update: शनिवार 26 अगस्त की शाम से लेकर रविवार 27 अगस्त की सुबह तक मौसम साफ रहेगा। बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और ठंडी हवाओं के साथ उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार और रविवार को पारे में एक डिग्री सेल्सियस का बदलाव देखा जा सकता है।

continue_heavy_rain_today.jpg
ठंडी हवाओं के साथ UP में होगी बारिश
UP Weather Alert Today : बंगाल की खाड़ी में कोई जबरदस्त सिस्टम एक्टिव ना होने के चलते यूपी में आज शनिवार से एक बार फिर तेज बारिश का दौर थमने वाला है। लोकल सिस्टम के चलते 30 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय चमक भी हो सकती है। अगले तीन दिन में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तो न्यूनतम तापमान कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। साथ ही उत्तर प्रदेश में पारा और उमस भी बढ़ने वाली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.