scriptयूपी इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा की तारीख का ऐलान, इस तरह होगा एग्जाम | UPEngineering Services exam date announced Exams will be Held This Way | Patrika News

यूपी इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा की तारीख का ऐलान, इस तरह होगा एग्जाम

locationलखनऊPublished: Nov 10, 2021 09:03:36 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

UP Engineering Services exam date announced Exams will be Held This Way- उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित होगी। इस परीक्षा के माध्यम से लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.), आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नगर विकास विभाग एवं अन्य विभागों में कुल 281 पदों पर भर्ती की जाएगी।

UP Engineering Services exam date announced Exams will be Held This Way

UP Engineering Services exam date announced Exams will be Held This Way

लखनऊ. UP Engineering Services exam date announced Exams will be Held This Way. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित होगी। इस परीक्षा के माध्यम से लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.), आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नगर विकास विभाग एवं अन्य विभागों में कुल 281 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन भर्तियों के लिए 1.38 लाख आवेदन किए गए हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
दो प्रश्न पत्र होंगे

लिखित परीक्षा 750 अंकों की होगी। दो प्रश्न पत्र होंगे। पहले प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी के तीन-तीन अंकों के 25 सवाल यानी कुल 75 अंकों के प्रश्न होंगे। वहीं विषयों से संबंधित तीन-तीन अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। ऐसे ही दूसरे प्रश्नपत्र में सामान्य अध्ययन के तीन-तीन अंकों के 25 सवाल और विषयों से संबंधित तीन-तीन अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। 100 अंकों का इंटरव्यू होगा।
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

जो उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे उनमें से ही फाइनल सिलेक्शन होगा। इंटरव्यू के दौरान ओरिजनल सर्टिफिकेट्स का वेरिफिकेशन होगा। उम्मीदवारों को अपने साथ चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा। इसमें दो अटेस्टेड और दो अनअटेस्टेड होगी। उम्मीदवारों ने जिस संस्थान से पढ़ाई की है उसकी एचओडी से अटेस्टेड होनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो